17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि पर कब्जा को घरों में आग लगाने का आरोप, दस लाख की संपत्ति राख

छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर वार्ड संख्या पांच में भूमि विवाद की आड़ में रविवार की रात आगजनी की बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया है और करीब 10 लाख मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया […]

छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर वार्ड संख्या पांच में भूमि विवाद की आड़ में रविवार की रात आगजनी की बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया है और करीब 10 लाख मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर खुशियों मना रहा परिवार मध्य रात्रि में घटना का शिकार होकर अब खुले आसमा के नीचे आ गये हैं.

पीड़ित परिजनों की मानें तो घर सहित उसकी पूरी संपत्ति राख में तब्दील हो गया है. आगजनी के बीच वे लोग सिर्फ जान ही बचा पाये. मध्य रात्रि करीब तीन से चार दर्जन की संख्या में लोग हरवे हथियार से लैस होकर आ धमके. जिसके बाद उन लोगों ने आगजनी कर भारी तांडव मचाया.
इसमें शामिल लोगों ने स्थल को चारों दिशाओं से घेर रखा था. जिस कारण घरों में लगे आग को बुझाने आस पड़ोस के लोग भी भयवश स्थल पर नहीं पहुंचे और नजर के सामने सभी घर धू धूकर जल गया. पीड़ित गृहस्वामी वृद्ध फुलो देवी, मसोमात सुनीता देवी, अरहूल देवी आदि ने बताया कि अग्नि तांडव के बीच अंचलाधिकारी एवं थाना पुलिस को फोन किया गया था. लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया और ना ही रात्रिकाल स्थल पर पहुंचे.
जिसके बाद एसडीपीओ त्रिवेणीगंज को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी गई. स्थानिय मुखिया का घर भी इसी गांव में है लेकिन जानकारी के बावजूद वे भी सहयोग के लिए स्थल पर नहीं आये. घटना के 12 घंटे बाद थाना से पुलिस एवं अंचल से सीआई स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर आवश्यक जानकारी लिया.
रोते बिलखते पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही बाबूजी मेहता से उनलोगों ने 10 वर्ष पूर्व बसोबास हेतु आठ कट्ठा जमीन खरीदा था. जिसका भुगतान भी कर दिया गया था. श्री मेहता ने जमीन पर घर बनवाकर दखल कब्जा भी दिला दिया था. लेकिन उक्त जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई थी. जमींदार श्री मेहता की मृत्यु के बाद अब उसके वारिशान जमीन रजिस्ट्री नहीं कर जमीन से बेदखल करना चाहते हैं.
इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. एक पंचायत में स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू भी शामिल हुए थे. लेकिन विवाद जस का तस बना रहा. आखिरकार श्री मेहता के वारीशानों ने सुनयोजित तरीके से अपराधियों को बुलाकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. फूलो देवी ने बताया कि उसका लड़का मजदूरी के लिए बाहरी प्रदेश में है. घर की सभी महिलायें व बच्चों सहित वह अपने वृद्ध पति लखींदर मंडल के साथ घर में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें