पतरघट : ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में पतरघट पुलिस द्वारा बुधवार को सौरबाजार पुलिस की सूचना पर गायब पांच नाबालिग बच्चे को बिशनपुर पंचायत के वार्ड 6 नयानगर मुसहरी बस्ती से सकुशल बरामद कर लिया गया.
Advertisement
मां ही लेकर आयी थी बच्चों को अपने साथ, पांचों बच्चे बरामद
पतरघट : ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में पतरघट पुलिस द्वारा बुधवार को सौरबाजार पुलिस की सूचना पर गायब पांच नाबालिग बच्चे को बिशनपुर पंचायत के वार्ड 6 नयानगर मुसहरी बस्ती से सकुशल बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सौरबाजार थाना प्रभारी द्रवेश कुमार के द्वारा हमें सूचना मिली कि कांप लक्ष्मीनिया […]
उन्होंने बताया कि सौरबाजार थाना प्रभारी द्रवेश कुमार के द्वारा हमें सूचना मिली कि कांप लक्ष्मीनिया बस्ती की निवासी बबीता देवी अपने पांच बच्चों को पतरघट पंचायत की निवासी चंपाप्रिया देवी पति स्व नारायण किशोर किंकर की मिलीभगत से छिपा कर गायब कर दिया है. जिसे ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में एएसआई हरिशंकर चौधरी, सौरबाजार थाना के एसआइ मनोज कुमार शर्मा, एएसआई सरयुग राम सहित महिला पुलिस बलों के सहयोग से बरामद किया.
नाबालिग बच्चों में सूरज कुमार 06 वर्ष, मिथुन कुमार 04 वर्ष, आशीष कुमार 02 वर्ष को बिशनपुर पंचायत के नयानगर मुसहरी स्थित परमेश्वरी सादा के मचान पर सोयी स्थिति में बरामद किया. जबकि एक बच्ची पारो कुमारी 08 वर्ष को महंत मुसहरी पतरघट से बरामद कर सौरबाजार पुलिस को सुरक्षित सौंप दिया गया. बरामद बच्चे के चाचा कांप लक्ष्मीनिया बस्ती निवासी उपेंद्र यादव ने बताया कि बच्चे की मां बबीता देवी का मायका पतरघट पंचायत के जम्हरा बस्ती में है.
जहां शनिवार को बच्चों के साथ ससुराल अपने घर पतरघट की महिला चंपाप्रिया देवी के साथ आयी थी और गलत बहकावे में लेकर सभी बच्चों को गायब कर बेचे जाने की नीयत से छिपा दिया था. उनके द्वारा सौर बाजार पुलिस को सूचना दी गयी. जिसमें सौरबाजार पुलिस ने ममता देवी से थाना में पूछताछ की तो उसी की निशानदेही पर सभी बच्चे को बरामद कर सुरक्षित सौरबाजार पुलिस को सौंप दिया गया.
पैसे लेने गांव आयी थी महिला, ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया में बुधवार को बच्चा तस्करी के आरोप में एक महिला को ग्रामीण ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिया निवासी बबीता देवी को बीते रविवार की शाम एक अनजान महिला ने उसके घर पहुंच महिला को बहला फुसलाकर पांच बच्चे को लेकर पतरघट प्रखंड के नया नगर मुसहरी लेकर चली गयी.
जहां से बच्चे को अन्य राज्य के लिए ले जाया जाता. लेकिन बुधवार को जब बच्चा सुनसान जगह देख रोने लगा तो वहां से बच्चे तस्कर महिला ने बबीता देवी को बैंक पासबुक लाने की बात कही.
जिस पर बबीता देवी ने तस्कर महिला से कहा कि बैंक पासबुक से क्या होने वाला है. मेरे बच्चा दे दो, लेकिन तस्कर महिला नहीं मानी. जिसके बाद बबीता देवी ने पासबुक के बहाने लक्ष्मीनिया आने को कहा. तस्कर महिला लक्ष्मीनिया पहुंची. जहां बबीता देवी ने अपने भैंसुर को बच्चे के बारे में बताया. जिसके बाद जानकारी ग्रामीणों को दी गयी.
ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर घटना की जानकारी सौरबाजार थाना को दी. पुलिस ने लक्ष्मीनियां पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए महिला को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया. महिला पतरघट ओपी क्षेत्र के मानिकपुर निवासी स्व नारायण किशोर की पत्नी चंपा देवी बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement