त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति से अपाचे पर सवार झपटमार गिरोह के दो युवक ने झोला में रखा 35 हजार रूपये झपट कर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर घटना की लिखित जानकारी दी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है.
Advertisement
झपट्टमार गिरोह के युवकों ने लूटे 35 हजार
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति से अपाचे पर सवार झपटमार गिरोह के दो युवक ने झोला में रखा 35 हजार रूपये झपट कर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर घटना की लिखित जानकारी दी गयी है. इस […]
पीड़ित त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत परसाही वार्ड नंबर 08 निवासी कृपानंदन यादव ने बताया कि वह सोमवार को मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के त्रिवेणीगंज शाखा से 35 हजार रूपये की निकासी कर अपने पोते के साथ बाइक से जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था.
उसी दौरान पंप के समीप ही एक पान दुकान के पास हरे रंग की अपाचे बाइक से दो युवक आए और पीछे बैठा युवक उसके हाथ से रुपये वाला झोला झपटकर उत्तर की तरफ मुख्य मार्ग से एनएच 327 ई की ओर भाग गया. घटना दिन के करीब 03:40 बजे की है. पीड़ित ने बताया कि अपने गिरवी रखे जमीन को छुड़ाने के उद्देश्य से बैंक से पैसे की निकासी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement