28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार का लक्षण मिलने पर दो बच्चों को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल

सुपौल : मुजफ्फरपुर के बाद जिले में भी चमकी बुखार का खौफ लोगों को डराने लगा है. सदर अस्पताल में बुधवार को संदिग्ध चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चे को भर्ती कराया गया. क बच्चे का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये दरभंगा रेफर कर दिया गया. दूसरा बच्चा सदर अस्पताल में इलाजरत […]

सुपौल : मुजफ्फरपुर के बाद जिले में भी चमकी बुखार का खौफ लोगों को डराने लगा है. सदर अस्पताल में बुधवार को संदिग्ध चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चे को भर्ती कराया गया. क बच्चे का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये दरभंगा रेफर कर दिया गया. दूसरा बच्चा सदर अस्पताल में इलाजरत है.

जानकारी अनुसार त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कसहा गांव में डेढ़ वर्षीय प्रियांशु को चमकी बुखार की लक्षण पाये जाने पर परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. ड‍्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रियांशु को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के इटवा वार्ड नंबर 10 निवासी खुशबू कुमारी अपने 11 माह के पुत्र निखिल का इलाज सदर अस्पताल में करवा रही है.
निखिल के नाना श्रवण लाल ने बताया कि 15 दिन पहले उनकी पुत्री खुशबू पीड़ित निखिल को लेकर खगड़िया जिला के परवत्ता प्रखंड स्थित बैसा गांव से मायके आयी हुई थी. अचानक बुधवार को में बुखार के साथ-साथ चमकी आने लगा. ड‍्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे को बुखार था. जिसका दवा दिया गया. यहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं है, लिहाजा बच्चों को बेहतर इलाज के लिये रेफर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें