सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित नौ आना कचहरी रोड में एक आवासीय परिसर से उत्पाद विभाग के टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि मौके से कारोबारी फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौ आना कचहरी रोड में एक आवासीय परिसर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया गया है. जिसे स्टॉक किया जा रहा है. सूचना सत्यापन के बाद तत्काल ही उत्पाद विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा दिन दहाड़े उक्त स्थल पर छापेमारी किया गया.
Advertisement
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित नौ आना कचहरी रोड में एक आवासीय परिसर से उत्पाद विभाग के टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि मौके से कारोबारी फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौ आना कचहरी रोड में एक आवासीय परिसर में […]
जहां से रॉयल स्टेग के 17 पेटी में बंद 152 लीटर शराब बरामद किया गया. बताया कि मौके का फायदा उठाते कारोबारी फरार हो गया. लेकिन कारोबारी की पहचान कर ली गयी है. साथ ही इस गोरखधंधे में शामिल कई लोगों को चिह्नित किया गया है. जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में विष्णुदेव यादव सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.
87 लीटर शराब को किया गया नष्ट
भीमनगर. वीरपुर और भीमनगर थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में पकड़े गए 87 लीटर शराब का विनष्टीकरण दंडाधिकारी व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिंह ने बताया कि इस विनष्टीकरण की प्रक्रिया के लिए सीओ विद्यानंद झा को विभाग के द्वारा दंडाधिकारी बनाया गया था. उत्पाद विभाग के डीएसपी प्रकाश कुमार राम की उपस्थिति में कुल 87 लीटर शराब को विनष्ट किया गया. इस मौके पर रमेश राम, अवधेश यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
68 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
राघोपुर. थाना की पुलिस ने 68 बोतल शराब सहित एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
. जानकारी देते थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि संध्या गश्ती के क्रम में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि सिमराही वार्ड नंबर दस में भगवती स्थान के समीप एक शराब कारोबारी द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर जब छापेमारी किया तो पाया कि भगवती स्थान के समीप स्थित एक चाय दुकान के बगल में सिमराही वार्ड नंबर दस निवासी फुलेश्वर सहनी का पुत्र श्रवण सहनी शराब का अवैध कारोबार कर रहा था.
जिसके बाद पुलिस ने उक्त शराब कारोबारी को धर दबोचा. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी एक कुख्यात अपराधी है. इसके ऊपर शराब कारोबार, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. बताया कि उक्त कारोबारी की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. जिसमें पुलिस ने मंगलवार की रात्रि सफलता प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement