छातापुर : थाना पुलिस ने रविवार को संध्या गश्ती के दौरान अलग-अलग दो जगहों से एक लीटर देसी शराब के साथ दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राघव शरण के अनुसार पहली कार्रवाई गिरधरपट्टी में की गयी.
पुत्र की शिकायत पर शराबी पिता हंगामा करते गिरफ्तार, गया जेल
छातापुर : थाना पुलिस ने रविवार को संध्या गश्ती के दौरान अलग-अलग दो जगहों से एक लीटर देसी शराब के साथ दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राघव शरण के अनुसार पहली कार्रवाई गिरधरपट्टी […]
जहां एक युवक के शिकायत पर उसके शराबी पिता कन्हैयालाल दास को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते दबोच लिया. युवक प्रशांत कुमार ने थाना में आवेदन देकर अपने पिता पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया था. परिजनों के मेहनत की कमाई भी वह जबरन लेकर रोजाना शराब पीते थे.
मामले में थाना कांड संख्या 77/19 दर्ज की गयी है. दूसरी कार्रवाई रामपुर पंचायत में हुई. जहां पुलिस ने राजकुमार नाम के एक व्यक्ति को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में थाना कांड संख्या 78/19 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement