राघोपुर : थाना क्षेत्र के अवैध लॉटरी कारोबारियों पर एक बार पुनः प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए 7000 पीस लॉटरी टिकट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस छापेमारी से जहां लॉटरी कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बाजार में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है.
Advertisement
अवैध लॉटरी कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राघोपुर : थाना क्षेत्र के अवैध लॉटरी कारोबारियों पर एक बार पुनः प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए 7000 पीस लॉटरी टिकट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस छापेमारी से जहां लॉटरी कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बाजार में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई चर्चा का विषय […]
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित रामू साह के किराना दुकान में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की संध्या छापेमारी किया. जहां से पुलिस ने एक झोले में रखे 13 बंडल लॉटरी का टिकट जब्त किया. साथ ही मौके से किराना व्यवसायी रामू साह को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई.
झोले में बरामद लॉटरी टिकट की गिनती किये जाने पर झोले में कुल 7000 लॉटरी टिकट बरामद हुआ. उक्त मामले को लेकर रविवार को थाना परिसर में एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस वार्ता आयोजित किया. मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस शराब कारोबारियों एवं लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है.
बताया कि इससे पूर्व भी लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए दो कारोबारियों को जेल भेजा था. बताया कि शनिवार की संध्या भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामू साह के किराना दुकान में छापेमारी किया. जहां से पुलिस ने 7000 लॉटरी टिकट के साथ रामू साह को गिरफ्तार किया.
बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमराही बाजार निवासी रामू साह एवं उनके पुत्र सन्नी कुमार प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार में संलिप्त थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की.
बताया कि रामू साह के पुत्र सन्नी कुमार साह भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. बताया कि इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सहित सअनि राजीव कुमार, सअनि गोरख प्रसाद एवं सशस्त्र बल मौजूद थे. बताया कि लॉटरी कारोबारी रामू साह के विरुद्ध कांड संख्या 71/19 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement