त्रिवेणीगंज : थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा शनिवार की संध्या अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों में किये गये छापेमारी के दौरान 35 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ 05 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया व शराब बनाने में उपयोग होनेवाले बर्तन को जब्त किया गया.
Advertisement
35 लीटर चुलाई शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज : थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा शनिवार की संध्या अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों में किये गये छापेमारी के दौरान 35 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ 05 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया व शराब बनाने में उपयोग होनेवाले बर्तन को जब्त किया गया. […]
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की संध्या स्वयं के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान लतौना वार्ड 08 निपैनियां, मचहा वार्ड 15 एवं बहेड़वा वार्ड 09 में छापेमारी की गई.
35 लीटर देसी चुलाई शराब की बरामदगी के साथ 05 कारोबारी जिसमें लतौना वार्ड 08 के रघुवीर सरदार, मचहा वार्ड 07 के ऋषिदेव, बहेड़वा के चंदन सिंह, अभिनंदन सिंह एवं जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के क्रम में चुलाई शराब बनाने में उपयोग होनेवाले बर्तन को भी जब्त किया गया है. बताया कि इस मामले में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत 75/19 दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement