कुनौली : भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र कुनौली थाना अंतर्गत कमलपुर के वार्ड नंबर 13 में शनिवार को 14 वर्षीय बालक मो शफीद की कोसी नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. बच्चे के डूबने की खबर अभिवावक व परिजन को तब लगी जब कोसी नदी के किनारे स्पर संख्या 20 पर भैंस चरा रहे आस-पास के बच्चों ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी.
मौत की खबर सुनते ही परिजन घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और बच्चे की खोज करने लगे. काफी खोजबीन के बाद डूबे हुए बालक का कोई पता नहीं चला, तब गोताखोर की मदद ली गयी. उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी मो शाहउद्दीन, मो जाकिर मो शकील, खेलानंद यादव आदि ने बताया कि बच्चे के डूबने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद कई घंटे बाद गोताखोर की मदद से डूबे हुए बच्चे को निकाला गया. आनन-फानन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी अकेला को बुलाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बालक मो शफीद को मृत घोषित कर दिया.
वार्ड नंबर 13 निवासी मृत बालक के पिता मो मजलूम ने बताया की उनका पुत्र मो शफीद शनिवार की सुबह करीब 10 बजे भैंस चराने के लिए कोसी नदी के किनारे घर से बाहर गया था. भैंस चराने के बाद नदी में स्नान करने लगा. जिस क्रम में नदी में डूब गया.
गोताखोर की मदद से निकाला गया शव
पता लगने पर गोताखोर के द्वारा खोजने का प्रयास किया गया. कई घंटे बाद गोताखोर की सहायता से मृतक पुत्र को निकाला गया. अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के पिता से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बिना मृतक के परिजनों को कोई लाभ नहीं दिया जायेगा. कुनौली थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मृत मो शफीद के पिता मो मजलूम ने स्थानीय थाना को अपने मृतक पुत्र का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया है. इधर मृतक की मां रसीदन खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर कुनौली के एएसआई जवाहर राय और डगमारा के सुरेंद्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.