मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों को मिला एलपीजी कनेक्शन
Advertisement
पिपरा प्रखंड के 93 स्कूलों में अब गैस चूल्हे पर बनेगा मध्याह्न भोजन
मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों को मिला एलपीजी कनेक्शन पिपरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन व मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में प्रखंड के 93 मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों के बीच रसोई गैस एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया. मौके […]
पिपरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन व मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में प्रखंड के 93 मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों के बीच रसोई गैस एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बौकू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को गैस कनेक्शन का कार्ड प्रदान कर शुभारंभ किया.
डीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में गैस कनेक्शन लगने से समय की बचत के साथ-साथ मध्याह्न भोजन समय पर बनेगा. साथ ही बच्चों को समय पर भोजन मिलेगी. वहीं विद्यालय परिसर धुंआ से मुक्त हो जायेगा. गैस एजेंसी के अभिजित उर्फ रंजीत ने बताया कि विद्यालयों को 19 किलो गैस का 1458 रुपये में उपलब्ध कराया जाना है.
वहीं गैस भट्ठी के लिए विद्यालय प्रबंधन से 4100 रूपये लिया जायेगा. कंपनी के द्वारा गैस सिलेंडर पर लगने वाले सुरक्षित राशि दो सिलेंडर का 3400 रुपया विद्यालय को नहीं देना पड़ेगा. इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, हरेराम प्रसाद, आलोक कुमार, बलराम मंडल, निर्मल कुमार महतो, अमर कुमार जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता, जफरूल्लाह अंसारी, सुभाष कुमार बोस सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement