29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लुटेरा पकड़ा गया

अपराधी के पास से छह सिम सहित अन्य सामान बरामद प्रतापगंज : थाना पुलिस ने शनिवार की रात एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार नामजद देवेंद्र झा पर ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो आदि भाड़े पर कह कर ले जाये जाने के बाद संबंधित वाहन चालक को नशीले सामग्री खिला कर बेहोश किये जाने […]

अपराधी के पास से छह सिम सहित अन्य सामान बरामद

प्रतापगंज : थाना पुलिस ने शनिवार की रात एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार नामजद देवेंद्र झा पर ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो आदि भाड़े पर कह कर ले जाये जाने के बाद संबंधित वाहन चालक को नशीले सामग्री खिला कर बेहोश किये जाने का मामला दर्ज है. जिसे थाना पुलिस ने कांड संख्या 142/17 के नामजद शातिर अपराधी देवेंद्र झा को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार देवेंद्र झा राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास निवासी सतीश कुमार झा व फारबिसगंज के सुमन मंडल का स्कॉर्पियो वाहन भाड़े पर लिया था.
जहां वाहन के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन को उड़ा लिये जाने के मामले का वांछित था. पूछताछ के दौरान शातिर ने कई घटनाओं के अंजाम दिये जाने का खुलासा किया. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसके साथ घटना को अंजाम देने में छिटहीहनुमान नगर के मो नूर आलम, नारायणपुर के विजय झा, संजय मंडल आदि शामिल रहा है. पुलिस को यह भी बताया कि वे केवल गाड़ी भाड़े के बहाने सीमित जगह तक पहुंचा कर अपना कमीशन ले लेता था और वे वहां से लौट जाता था.
अपराधी ने कबूला बेहोश होने पर चालक को उतार देता था वाहन से
अपराधी ने कबूल किया कि एक माह पूर्व प्रतापगंज थाना क्षेत्र से जय प्रकाश चौरसिया के स्कॉर्पियो गाड़ी भी भाड़ा पर लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शातिर के पास से 06 सिम, एक मोबाइल व बहुत सारे ब्रांडेड मोबाइल नंबर बरामद किये गये. साथ ही अपराधी ने बताया कि पूर्व में गायब किये गये स्कॉर्पियो चालक का मोबाइल भी कोसी नदी में फेंक दिया गया था. शातिर अपराधी ने कबूल किया कि वे लोग ड्राइवर को चाय या कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिला कर पिला देते थे और जब बेहोश हो जाता तो आगे लेकर जाकर दूर-दराज के इलाके में चालक को वाहन से नीचे उतार देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें