Advertisement
समाज को जोड़ने का काम करता है मेला
सुपौल : जिले में मेले की समृद्ध परंपरा रही है. इस कड़ी को हाल के वर्षों से शुरू गणपति महोत्सव ने आगे बढ़ाया है. मेला समाज को जोड़ने का काम करता है. उक्त बातें शनिवार की रात स्थानीय गांधी मैदान में गणपति महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह क्षेत्रीय […]
सुपौल : जिले में मेले की समृद्ध परंपरा रही है. इस कड़ी को हाल के वर्षों से शुरू गणपति महोत्सव ने आगे बढ़ाया है. मेला समाज को जोड़ने का काम करता है. उक्त बातें शनिवार की रात स्थानीय गांधी मैदान में गणपति महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने कही.
सांसद ने मेले के आयोजन के लिए आयोजन समिति की हौसला आफजाई करते हुए शुभकामना दी. इसके बाद रामलीला का कार्यक्रम शुरू हुआ. यहां बता दें कि महोत्सव के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है. मेला में मनोरंजन के लिए तारा माची, ब्रेक डांस, झूला, महिलाओं की श्रृंगार दुकान, मीना बाजार से लेकर बच्चों के मनोरंजन का पूरा साधन है. पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां भगवान गजानन की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है.
मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, उपाध्यक्ष जगन्नाथ चौधरी, राघवेंद्र झा राघव, अजीत सिन्हा, संतोष कुमार चौधरी, सचिव ललन कुमार चौधरी, उप सचिव अमित गुप्ता, बैद्यनाथ कुमार बैजू, बंटी मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुकेश चौधरी, अंकेक्षक राजेंद्र चौधरी, गणेश भगत, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जायसवाल, राघव कुमार, मिथिलेश स्वर्णकार, शंकर चौधरी, शंभू चौधरी, कुंदन कुमार आदि महोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement