सुपौल : सदर प्रखंड स्थित जगतपुर-सुपौल पथ पर मरिचा गांव के समीप बुधवार की संध्या तेज रफ्तार बाइक चालक ने शौच करने जा रहे दो वृद्धों को ठोकर मार दिया. इस घटना में वृद्ध 60 वर्षीय फुलेश्वर मंडल व 65 वर्षीय गंगा चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु दरभंगा रेफर कर दिया.
इधर मौके से चालक बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. जानकारी अनुसार शौचालय में बारिश का पानी भर जाने के कारण फुलेश्वर मंडल व गंगा चौधरी सड़क किनारे शौच करने जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक संख्या बीआर 10 जे 3129 के चालक ने दोनों वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दिया. वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं लोगों को आते देख चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाबत सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि जख्मी के परिजनों द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.