14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वमोहन कुमार के वक्तव्य पर भाजपा में शुरू हुई बयानबाजी

सुपौल : मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव भले ही संपन्न हो गया हो, लेकिन चुनाव के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. चुनाव में अपरोक्ष रूप से ही सही भाजपा-जदयू में आपसी सहमति थी, लेकिन पूर्व सांसद सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विश्वमोहन कुमार के बयान के बाद वाक युद्ध का दौर […]

सुपौल : मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव भले ही संपन्न हो गया हो, लेकिन चुनाव के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. चुनाव में अपरोक्ष रूप से ही सही भाजपा-जदयू में आपसी सहमति थी, लेकिन पूर्व सांसद सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विश्वमोहन कुमार के बयान के बाद वाक युद्ध का दौर शुरू है. स्थिति यह है कि लोग बधाई देने में भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं. भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण पाठक ने प्रेस बयान जारी कर उप मुख्य पार्षद पद पर किरण देवी के सर्वसम्मति से चुने जाने पर सभी वार्ड पार्षद के साथ ही मतदाताओं को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है.

श्री पाठक ने बगैर किसी का नाम लिए कहा है कि हाल के दिनों में भाजपा में आए नेता को यह जीत पच नहीं रही है. इस वजह से वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट नहीं मिलने पर वे किस दल का दरवाजा खटखटाएंगे यह भविष्य के गर्भ में है. हालांकि पाठक ने इस जीत के लिये पार्टी जिलाध्यक्ष रामकुमार राय के साथ ही अन्य भाजपाईयों को बधाई दी है. बता दें कि पूर्व सांसद श्री कुमार ने कहा था कि नप चुनाव से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर स्थानीय मंत्री शरणम गच्छामी होने की बात कही थी. पूर्व सांसद ने मंत्री द्वारा प्रलोभन व डरा-धमकाकर खेल खेलने का भी आरोप लगाया था. हालांकि मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने पूर्व सांसद की आलोचना की. पार्टी प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने भी पूर्व सांसद को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी थी.

आपस में ही झगड़ रहे भाजपाई

पाठक ने कहा है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, साधु ठाकुर, रंजू झा, उमेश कामत, विजय शंकर चौधरी व अन्य कई नेताओं के प्रयास से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. श्री पाठक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बधाई देने वालो में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता रमण चंद, पूर्व जिला महामंत्री रंधीर ठाकुर, सुरेंद्र नाराण पाठक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामवतार प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सरिता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनोज पाठक, मदन मोहन शर्मा, सुरेश सिंह, अरूण गुप्ता, प्रमोद खां, प्रो बैद्यनाथ भगत, विजय कुमार सिंह, दीपक कुमार दीप, विपिन यादव, राजकिशोर शर्मा, दिनेश शर्मा, हीरानंद झा, मो सद्दाम, विमल कुमार मोहनका, श्याम पोद्दार, सुशील कुमार यादव, सुरेश कुमार सुमन, अनिल शर्मा शामिल हैं.

इधर, उप मुख्य पार्षद पद पर किरण देवी के निविर्रोध चुने जाने पर भजपा के नगर मंडल अध्यक्ष महेश देव ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य नागेंद्र नारायण ठाकुर, जिलाध्यक्ष रामकुमार राय के साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को बधाई दी है. इधर, भाजपा के जिला प्रवक्ता सुमन चंद ने जदयू के जिला प्रवक्ता के बयान की भर्त्सना करते हुए पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार के पक्ष में आ खड़े हुए हैं. उन्होंने स्थानीय मंत्री की आलोचना करते हुए कहा है कि यह सभी जानते हैं कि जहां के लोग मंत्री को वोट नहीं देते वहां के लोगों का काम तो छोड़िये वे भेंट तक करना मुनासिब नहीं समझते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें