Chhath: पटना, अनुज कुमार: बिहार में छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की राहत एवं बचाव इकाइयां सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल के निर्देशन में तैनात की गई हैं. रविवार को आइजी निशीत कुमार ने स्वयं पटना के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सिर्फ पटना ही नहीं इन जिलों में भी तैनात रहेगी SSB
छठ पर्व के दौरान गंगा के बढ़े जलस्तर और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एसएसबी ने घाटों पर विशेष सुरक्षा व बचाव दलों की तैनाती की है. महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर घाट पर जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पटना के अतिरिक्त बिहार के अन्य जिलों बक्सर, भागलपुर, छपरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी राहत एवं बचाव दल सक्रिय रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
SSB की तरफ से उठाए गए है ये कदम
एसएसबी की ओर से घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड, निगरानी पोस्ट और आपातकालीन उपकरण आदि की तैयारी का जायजा लेते हुए आइजी ने जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) अभय प्रकाश भी उपस्थित रहे. उन्होंने घाटों पर स्थापित मेडिकल कैंप और प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. एसएसबी की ओर से घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड, निगरानी पोस्ट और आपातकालीन उपकरणों की तैयारी पूरी कर ली गई है. तैयारियों को लेकर महानिरीक्षक एसएसबी सीमांत मुख्यालय पटना ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, और सशस्त्र सीमा बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा में हर स्तर पर तत्पर रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

