Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों से सोमवार को दर्दनाक हादसों का मामला सामने आया है. जहां तालाब, नहर और गड्ढे में डूबने से बच्चों और युवाओं की जान चली गई. इन घटनाओं ने एक बार फिर गर्मी में जलस्रोतों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. बेतिया, बक्सर, सीतामढ़ी, सुपौल और समस्तीपुर में हुई घटनाओं से पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है.
बेतिया में दो किशोर नहर में डूबे, SDRF की तलाश जारी
बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र स्थित तिरहुत कैनाल में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए नहर पर पहुंचे थे. इनमें से दो ने नहाने की योजना बनाई और तीसरे दोस्त को कहा कि वह उनका वीडियो बनाए. जैसे ही वे नहर में कूदे, पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग सका और दोनों डूबने लगे. तीसरे दोस्त के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डूबे युवकों की पहचान रौशन पटेल (16) और कुलदीप कुमार (17) के रूप में हुई है. SDRF की टीम देर शाम तक तलाशी अभियान में जुटी रही.
बक्सर में शादी समारोह में शामिल होने आए व्यक्ति की सरोवर में डूबकर मौत
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर के शिव सरोवर में नहाते समय 55 वर्षीय मंगहू मूसहर की डूबकर मौत हो गई. वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे और समारोह के बाद स्नान करने सरोवर में उतरे थे. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका था.
सीतामढ़ी में पोखर में डूबा तीन साल का मासूम
कन्हौली थाना क्षेत्र के इटहरवा दुलारपुर गांव में तीन साल का शशि कुमार अन्य बच्चों के साथ पोखर में नहाने गया था. अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. बच्चों ने गांव में शोर मचाया, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शशि तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके असमय निधन से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
सुपौल में सात वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत
सरायगढ़ प्रखंड के छिटही हनुमान नगर पंचायत में सात साल की आफरीन परवीन की नहर में डूबने से मौत हो गई. स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
समस्तीपुर में गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर लगुनिया गांव में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने के कारण सात वर्षीय नमन कुमार की डूबकर मौत हो गई. वह बकरी चराने के दौरान गड्ढे में नहाने चला गया था.
स्थानीय लोगों की मांग: सुरक्षा उपाय हों सुनिश्चित
लगातार हो रही डूबने की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी जलस्रोतों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने, बाड़ लगाने और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. बच्चों को अकेले जलस्रोतों के पास जाने से रोकने की अपील भी की जा रही है. इन घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के जलस्रोतों के आसपास सुरक्षा की भारी कमी है और प्रशासन को इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
Also Read: सीएम नीतीश का बड़ा फैसला! सिपारा पुल से गुजरेगी मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क, इन लोगों को होगा फायदा