प्रतिनिधि दरौंदा. थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहरण मामले में शामिल एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि 2021 में सारण जिले कोपा समहोता के गोलू उर्फ सोनू सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हथियार का भय दिखा कर अपहरण कर लिया था. जिस मामले में युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लेकिन पीड़िता के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी. न्यायालय के आदेश पर दरौंदा पुलिस ने तीन फरवरी 2024 को उक्त युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत युवती की खोजबीन में लग गयी. कोई ट्रेस नहीं होने के कारण अपहृत युवती की बरामदगी नहीं हो पा रही थी. इधर जानकारी होने के बाद पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया है तथा उसमें शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेज दिया है. युवती को भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज प्रतिनिधि,दरौंदा. थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को भगा ले जाने के मामले में युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर एक युवक एवं बेटी की तीन सहेलियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि 24 फरवरी को मेरी लड़की घर से बोल कर गई कि मैं अपने सहेली के साथ घूमने जा रही हूं. लेकिन देर रात तक अपने घर नहीं पहुंची तो काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं मालूम नहीं चला. बाद में मालूम चला कि मंच्छा गांव के युवक अनुराग पासवान बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने उक्त युवक एवं तीनों सहेली पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है