14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : क्रिसमस आज, तैयारी पूरी, बाजारों में बढ़ी रौनक

जिले भर में 25 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जायेगा. ईसाई समुदाय की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

सीवान. जिले भर में 25 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जायेगा. ईसाई समुदाय की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के महादेवा मिशन के समीप स्थित फूल गांस्पेल यूनियन चर्च, छोटपुर चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में रंग-रोगन का काम संपन्न हो चुका है. बुधवार को बाजारों में भी उत्साह का माहौल देखा गया. फूल गांस्पेल यूनियन चर्च के पास्टर संतोष कुमार ने बताया कि क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चर्च परिसर प्रकाश की दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है. 25 दिसंबर को दुनिया भर में प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाता है और यह दिन करुणा, दया, सेवा, त्याग और समर्पण का संदेश देता है. रात्रि 12 बजे गिरजाघरों के घंटे बजेंगे और फादर मिशा अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जायेगा. इस पर्व को लेकर विशेषकर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं. वे एक-दूसरे को गिफ्ट, चॉकलेट, मिठाई और गुब्बारे बांटते हैं. पूरे जिले में क्रिसमस का जश्न भक्ति, आनंद और उल्लास के साथ मनाया जायेगा.

संगीत तथा प्रार्थना सभा की तैयारी भी पूरी :

क्रिसमस के पूर्व जिले भर के विभिन्न चर्चो में ईसाई समुदाय के लोग रोजाना अलग-अलग रूप में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसमें समाज के युवक युवतियों सहित छोटे-छोटे बच्चे कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. चर्च में प्रार्थना सभा तथा संगीत कार्यक्रम को प्राथमिकता दी जायेगी.

खूब हुई बाजारों में खरीदारी :

क्रिसमस के त्योहार को लेकर चर्च से लेकर बाजार सज गये हैं. शहर की दुकानों पर लोग सांताक्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार और विभिन्न प्रकार के तोहफों खरीदते नजर आये. शहर के बाजारों में छोटे-छोटे बच्चों के लिए सांता क्लॉज की ड्रेस सबसे ज्यादा खरीदी गयी. त्योहार को लेकर बच्चे, युवा व बुजुर्ग खासा उत्साहित नजर आये. वही समाज के लोगो के द्वारा इस पर्व को लेकर तरह-तरह के पकवान भी बनाया जायेगा. चर्च के फादर ने बताया कि क्रिसमस के त्योहार का विशेष महत्व है. करीब 2026 साल पहले दुनिया में दूसरों के पापों का दंड अपने ऊपर लेने के लिए यीशु का जन्म हुआ था. क्रिसमस को लेकर एक सप्ताह से पहले कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. क्रिसमस के विशेष तौर पर कैरल यानी गीत गाकर यीशु के जन्म का महत्व बताया जाता है. जिंगल बेल – जिंगल बेल के साथ क्रिसमस – डे का आगाज जिले में शुरू है . हर दिन किसी न किसी विद्यालयों में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज व जोकर के परिधान में मौजूद शिक्षकों के साथ बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल के बोल पर धमाल मचा रहे हैं.

बच्चों को लुभा रहा क्रिसमस ट्री

दुकानों में क्रिसमस ट्री एक से बढ़कर एक साइज में उपलब्ध है. दुकानदार बताते हैं कि बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री 50,80 व 100 रुपये पीस से लेकर साइज के अनुसार 1800 व 2000 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है . वहीं रंगीन बिजली बत्तियों व जिंगल बेल लगा हुआ क्रिसमस ट्री पांच हजार रुपये प्रति पीस के रेट से खूब बिक रहा है. वहीं दुकानों में बुधवार को क्रिसमस ट्री, स्टार, बैलून, सांता क्लॉज के ड्रेस तथा क्रिसमस के बैनर आदि की जम कर बिक्री हुई . दुकानों में सांता क्लॉज का ड्रेस अपने साइज के अनुसार खूब बिक रहा है. सांता का जीरो साइज का ड्रेस एक सौ से 110, एक नम्बर का 120 से 130, दो नंबर का 175 से लेकर 200 रुपये तक, तीन नंबर का ड्रेस 225 से लेकर 250 तक, चार नंबर का ड्रेस 250 से 280 रुपये तक, पांच से सात नंबर का ड्रेस 350 से लेकर 600 रुपये की दर से बिक रहा है.

खूब हुई केक की खरीदारी

25 दिसंबर यानी गुरुवार को होने वाले क्रिसमस डे को ले शहर में मिठाई दुकानों व केक हाउस में भिन्न भिन्न जैसे क्रिसमस ट्री वाला केक, सांता क्लॉसेज वाला केक, विभिन्न रंगों वाला चॉकलेट केक व अनेक प्रकार की मिठाइयां की खरीदारी लोगों ने खूब की. देखा जाता है कि क्रिसमस डे के दिन केक काटा कर भी यीशु का जन्म दिन भी मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel