20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सास हिरासत में

थाना क्षेत्र के मदारपुर मकरी टोला में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया. मृतका फरीदा खातून (28), खवासपुर निवासी शेख इस्माइल की पुत्री थी, जिसकी शादी तीन साल पहले शेख तैय्यब के पुत्र शेख शाकिर के साथ हुई थी. दंपति की कोई संतान नहीं थी, शाकिर विदेश में रहता है.

प्रतिनिधि, लकड़ी नवीगंज. थाना क्षेत्र के मदारपुर मकरी टोला में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया. मृतका फरीदा खातून (28), खवासपुर निवासी शेख इस्माइल की पुत्री थी, जिसकी शादी तीन साल पहले शेख तैय्यब के पुत्र शेख शाकिर के साथ हुई थी. दंपति की कोई संतान नहीं थी, शाकिर विदेश में रहता है. मृतका के पिता शेख इस्माइल ने बताया कि फरीदा और उसकी सास सलमा खातून के बीच अक्सर विवाद होता था. सलमा का आरोप था कि फरीदा उनकी देखभाल नहीं करती, स्थानीय लोगों में चर्चा है कि फरीदा की हत्या गला दबाकर की गई और बाद में शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया. शेख इस्माइल ने थाने में शिकायत दर्ज कर सलमा खातून, शेख तैय्यब, शेख सागीर, आल्या खातून पर हत्या का आरोप लगाया है, और अपने दामाद शेख शाकिर पर उन्होंने आरोप लगाया है कि वीडियो कॉल के माध्यम से हत्यारों को उकसाने का काम किया है.पुलिस ने सास सलमा खातून को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने एक युवा महिला की जान ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हिरासत में ली गई सलमा से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel