सीवान.बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के पास इ रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत हो गई.यह घटना सोमवार के दोपहर बाद की है.मृतक की पहचान सुरवालिया गांव निवासी ज्ञानती देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ज्ञानती देवी इ रिक्सा से अपने रिस्तेदार के घर से गांव लौट रही थी.तभी कोइरगांवा के समीप इ रिक्सा पलट गई. जिसमें जयंती देवी की मौत हो गई .इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कई कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया . गाय की रस्सी में फंसकर बाइक सवार गंभीर रुप से घायल बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया -तरवारा मेन रोड के पहाड़पुर मंदिर के पास गाय की रस्सी से उलझकर बाइक सवार गिर गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सदरपुर के विक्रमा प्रसाद उर्फ रामायण सिंह सब्जी खरीदने के लिए शिवधारी मोड़ बाजार जा रहे हैं.वे जैसे ही पहाड़पुर मंदिर के पास पहुंचे,चर रही गाय की रस्सी से बाइक उलझ गयी और बाइक पर सवार विक्रमा प्रसाद सिर के बल गिर गये, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए.परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी बड़हरिया इलाज के लिए पहुंचाया.जहां डॉ विकास कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया.जहां उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

