14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य के दर्जे से कम कुछ भी मंजूर नहीं: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के लिए राज्य में अभियान आंदोलन की शुरुआत कांग्रेस ने कर दी है. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडे ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार के नियम की परिवर्तन की आवश्यकता है तो वह ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी सदन में सहयोग करने के लिए तैयार है.

सीवान. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के लिए राज्य में अभियान आंदोलन की शुरुआत कांग्रेस ने कर दी है. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडे ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार के नियम की परिवर्तन की आवश्यकता है तो वह ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी सदन में सहयोग करने के लिए तैयार है.एनडीए सरकार संशोधन बिल लाए और नियम को परिवर्तित करके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा है. इसी उद्देश्य को लेकर के जिला मुख्यालय से लेकर के प्रखंडों तक 13 और 14 अगस्त को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर के एहतेशाम अहमद ने कहा वर्ष 2000 में जब बिहार और झारखंड का बंटवारा हुआ था उसे समय के तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने 180000 करोड़ के पैकेज की घोषणा बिहार के लिए की थी. परंतु वह भी हवा हवाई साबित हुआ. इस बजट में जो बिहार के नाम पर ढिंढोरा पीटा जा रहा है. इसमें सभी की सभी पुरानी घोषणाएं नए तरीके से लिफाफे में डाल करके देने का काम सरकार कर रही है. .कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता दल यूनाइटेड की बैसाखियों पर होने के बावजूद जनता दल यूनाइटेड ने अपने स्टैंड से समझौता करने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी बिहार की हकमारी को बर्दाश्त नहीं करेगी. पूर्व जिला अध्यक्ष शिवधारी दुबे ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के अस्मिता को सत्ता के सुख के आगे कुर्बान कर दिया. परंतु कांग्रेस पार्टी बिहार के हक के लिए इस आंदोलन को जनता के बीच ले जाएगी और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा, जवाहर राम , गोपाल प्रसाद, आरती राय, ईद मोहम्मद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें