संवाददाता,सीवान.जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल स्थित बालिका गृह से 13 किशोरियों के फरार होने का मामला सोमवार को बिहार विधानसभा में भी उठा.भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सदन में यह मामला उठाते हुए न्यायिक जांच की मांग की. सदन में विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि यह घटना बाल संरक्षण व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है और इसकी निष्पक्ष जांच अत्यंत आवश्यक है. बालगृहों का संचालन सरकार की जिम्मेदारी होती है और वहां रह रही बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से न्यायिक जांच समिति गठित करने की मांग की, ताकि इस घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. साथ ही, उन्होंने बालगृहों में रहने वाली बच्चियों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर कड़े नियम लागू करने की जरूरत पर जोर दिया. विधायक ने प्रशासन से भागी हुई बच्चियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने और उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह बालगृहों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करे और इस मामले में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इसके अलावा विधायक ने एक ही रात मैरवा थाना क्षेत्र में दो हत्या की घटनाओं पर भी सदन में सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लोगों में दहशत व्याप्त है.पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

