प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 24 वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन वीडियो सर्विलांस टीम गठित हुई है. सर्विलांस टीम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित सभा, जुलूस, रैली, पदयात्रा, रोड शो आदि सार्वजनिक कार्यक्रमों पर होने वाले व्यय की निगरानी एवं नियंत्रण सुनिश्चित करना है. वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा वीडियोग्राफी रियल टाइम एवं डेट स्टाम्पिंग के साथ की जाएगी, ताकि प्रत्येक कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान तथा आयोजनकर्ता की स्पष्ट पहचान हो सके. यह व्यवस्था इस प्रकार होगी कि वीडियो के अवलोकन मात्र से कार्यक्रम की प्रकृति और आयोजन से संबंधित समस्त जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध हो सके. वीडियोग्राफी के दौरान जिन बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा उसमें कार्यक्रम का प्रकार, कार्यक्रम का स्थान, कार्यक्रम की तिथि एवं समय कार्यक्रम का आयोजन किस अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा किया गया है शामिल है. प्रचार-प्रसार सामग्री, मंच, साज-सज्जा, वाहनों की संख्या आदि की जानकारी ली जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने सभी वीडियो सर्विलांस टीम को निर्देश दिया है कि वे पूर्ण निष्पक्षता, सतर्कता एवं गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

