सीवान. बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर जमकर मारपीट की गयी. इसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाइक से घर लौटने के दौरान हॉर्न बजाने पर आरोपियों ने हमला किया है. गांव के पड़ोसियों पर ही हमला करने का आरोप लगा है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव की है. घायलों की पहचान अमलोरी गांव निवासी अशोक सिंह, आर्यन कुमार और सुनील सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब वे लोग आर्यन बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहा था, तभी घर के पास ही बाइक का हॉर्न बजाने पर पड़ोसियों से बहस हो गई. इस दौरान आरोपी पक्ष ने युवक की पिटाई कर दी. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने की कोशिश करने लगे. इसी बीच आरोपियों ने परिजनों की भी जमकर पिटाई कर दी. जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल तीनों लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. फिलहाल पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

