प्रतिनिधि, हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गये. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीवान- सिसवन मुख्य सड़क से एक कार और एक बाइक कुतुब छपरा की तरफ जा रहा थे. साइड लेने देने के दौरान दोनों चालकों में विवाद हो गया.दोनों चालक कुतुब छपरा मोड़ पर पहुंच कर आपस में उलझ गये. देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई. कुछ देर के बाद दोनों पक्षों के परिजन और कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और दोनों तरफ से मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी. बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग कुतुब छपरा के ही निवासी हैं .घटना की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराई. वहीं घटना की सूचना पर सदर एडीपीओ अजय कुमार सिंह भी कुतुब छपरा में पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए. इधर बताया जाता है कि मारपीट और पत्थरबाजी में दोनों पक्ष से कुछ लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी वहां की स्थिति बिलकुल शांत है. थाना में अभी किसी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है