प्रतिनिधि,गुठनी. नगर पंचायत गुठनी के मुख्य बाजार सहित चौक चौराहों पर सुलभ शौचालय नदारद है. जिससे ग्रामीण अथवा अन्यत्र शहरों से गुठनी पहुंचे लोगों को विभिन्न परेशानियों के बीच गुजरना पड़ता है. खासकर महिलाओं व छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही पुरुष को यहां आने पर शौच के लिए सोचने को विवश होना पड़ता है. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय और नगर पंचायत कार्यालय में शौचालय का निर्माण हुआ है. इसके साथ ही एक भी चलंत शौचालय का निर्माण गुठनी नगर पंचायत के किसी वार्डो में उपलब्ध नहीं है. जिसको लेकर विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों को शौचालय के लिए काफी परेशानी होती है. वहीं नगर के मुख्य मार्ग पटेल चौक, तेंनुआ चौराहा, नीमतला चौक, सेलौर चौराहा, जतौर बाजार आदि प्रमुख स्थान आज भी सुलभ शौचालय विहीन है. इसके अलावा नगर पंचायत में मूत्रालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. लिहाजा लोग विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के समीप ही यंत्र तंत्र मूत्र त्याग करते हैं. बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है तीन वर्ष पूर्व गुठनी को नप. का सरकार ने दिया था दर्जा गुठनी बाजार को नगर पंचायत बने भले ही तीन वर्ष हो गए लेकिन विकास की स्थिति पूर्ववत ही दिख रहा है सही माने तो पूरे तीन वर्षो में कुछ सड़कों की पक्कीकरण, नाले की सफाई, मुख्य में कूड़े का उठाव छोड़ के दूसरा कोई कार्य नहीं दिख रहा है, गुठनी पूर्वी पंचायत और पश्चिमी पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत का गठन कर दिया गया, लेकिन गांवों से बाजार तक हालात ज्यों की त्यों बना हुआ है. पूरे बाजार में एक भी स्थान पर न तो सार्वजनिक शौचालय ही बन पाया न ही मूत्रालय ही बना पाए. क्या कहते है चेयरमैन नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि नगर पंचायत की बैठक में प्रमुखता से चर्चा किया गया है जल्द नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

