7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने से 500 मीटर की दूरी पर आभूषण दुकान में चोरी

थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन बाजार स्थित सोनू ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरों ने सोमवार की रात दीवाल में सेंध मारकर करीब दो लाख रुपये की सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.दुकानदार नीरज कुमार मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोरी की घटना स्थानीय थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई.घटना के बाद लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रतिनिधि,सिसवन. थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन बाजार स्थित सोनू ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरों ने सोमवार की रात दीवाल में सेंध मारकर करीब दो लाख रुपये की सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.दुकानदार नीरज कुमार मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोरी की घटना स्थानीय थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई.घटना के बाद लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दुकानदार सोमवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर चले गए.मंगलवार की सुबह ज्वेलर्स ने जब दुकान खोला तो देखा की दुकान के पीछे की दीवार में सेंध मारकर हॉल किया हुआ है.ज्वेलर्स ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे करीब दो ढाई लाख की सोने और चांदी की आभूषण चुरा ली है. दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया.पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर कई घंटे तक छानबीन की चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स भी उखाड़ लिया ताकि उनकी पहचान न हो सके जिसके बाद पुलिस आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.पुलिस ने इस चोरी को लेकर आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है. बोले जिम्मेदार घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाये जा रहे हैं, जिनसे चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अशोक कुमार थानाध्यक्ष सिसवन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel