13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झगड़ा छुड़ाने गये युवक को पीट कर मार डाला

शनिवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा छुड़ाने गये 38 वर्षीय हासिब अहमद की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. घटना असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा छुड़ाने गये 38 वर्षीय हासिब अहमद की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. घटना असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार अर्कपुर में शनिवार की शाम दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसको छुड़ाने शमशुल अहमद का 38 वर्षीय पुत्र हासिब अहमद गया था. जहां एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हसिब अहमद को बुरी तरह घायल कर दिया. इलाज के दौरान हासिब अहमद की मौत हो गई. मृतक का छोटा भाई इम्तियाज ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच शनिवार की शाम किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. जहां बड़े भाई हासिब अहमद छुड़ाने गए थे. उन्होंने मामले को शांत करा दिया. परंतु देर बाद एक साजिश के तहत एक पक्ष द्वारा मेरे भाई पर अचानक हमला कर दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायलावस्था में हमलोग थाना लेकर गए. इसके बाद आंदर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. भाई ने बताया कि हासिब को लेकर परसा के आसपास ही पहुंचे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, दहाड़ मारकर रोने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. दो भाइयों में बड़ा था हासिब बताते चलें कि हासिब दो भाइयों में सबसे बड़ा था. वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. अब परिवार का पालन पोषण के लिए छोटा भाई इम्तियाज ही बचा है. मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. अपने पिता की याद में बच्चे बार बार रोते रोते अचेत हो जा रहे हैं. एफएसएल की टीम ने सैंपल किया इकट्ठा- हासिब की मौत के बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर असांव थानाध्यक्ष राज शेखर ने मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची फारेंसिक लेबोरेट्री की तीन सदस्यीय टीम ने घटना स्थल से खून सहित अन्य जरूरी सैंपल लेकर अपने साथ चली गयी. पुलिस कुछ भी बताने से कर रही है इन्कार इधर हासिब की मौत के बाद पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस अब भी कुछ बताने से इनकार कर रही हैं. थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि मारपीट के दौरान युवक की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel