प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के करमासी निवासी स्व जनार्दन शर्मा के 35 वर्षीय पुत्री शीला कुमारी को बदमाशों ने मारपीट कर अधमरा कर गांव के ब्रह्म स्थान के समीप पुल के नीचे झाड़ी में फेंक दिया. बुधवार की सुबह किसी व्यक्ति की नजर झाड़ी में खून से लथपथ शीला कुमारी पर पड़ी. इसकी सूचना अन्य लोगों को दी.जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शीला के घर से महज सौ मीटर की दूर पश्चिम दिशा में घटी. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 व थाने को दी. सूचना के बाद थाने के पुअनि सोहन मिश्र ने डायल 112 के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा ले गए. जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है घायल महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.महिला को सिर और पेट में गंभीर चोटें लगी है. घायल महिला के बारे में परिजन सहित अन्य लोग कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. अभी तक घायल महिला का फर्द बयान नहीं आया है.फर्द बयान आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है