22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे विकास की पोल खुलते हुए नजर आ रहा है. रविवार को प्रखंड के बभनौली पंचायत वार्ड 11 दलित बस्ती में सड़क का निर्माण आजादी के बाद आजतक नहीं होने से ग्रामीण भड़क उठे. इसक बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही दलित बस्ती में जगह जगह जब तक सड़क नही तो वोट नहीं और किसी भी प्रत्याशी का आना स्वीकार नहीं का बैनर लगा दिया.

मैरवा. विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे विकास की पोल खुलते हुए नजर आ रहा है. रविवार को प्रखंड के बभनौली पंचायत वार्ड 11 दलित बस्ती में सड़क का निर्माण आजादी के बाद आजतक नहीं होने से ग्रामीण भड़क उठे. इसक बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही दलित बस्ती में जगह जगह जब तक सड़क नही तो वोट नहीं और किसी भी प्रत्याशी का आना स्वीकार नहीं का बैनर लगा दिया. दलित बस्ती के वीरेंद्र राम, अनिल माली, विश्वकर्मा राम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 25 सौ से अधिक लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. जबतक सड़क निर्माण नहीं होगा तब तक किसी भी प्रत्याशी को गांव में घुसने नही देंगे. जब भी चुनाव आता है तो प्रत्याशी दलित परिवार को झूठा वादा और झांसा देकर वोट लेकर चले जाते है. लेकिन इस बार दलित बस्ती के लोगों ने मन बना लिया है. किसी भी चुनाव में हमलोग वोट नही देंगे. बभनौली पंचायत के वार्ड 11 में 171 महादलित परिवार है. जो आज भी पगडंडी के सहारे आने जाने का कार्य करते हैं. मूसलधार बारिश होने पर पानी घरों में चला जाता है. इसको लेकर सांसद, विधायक सहित मुखिया से सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ. इधर मुखिया प्रतिनिधि शशि यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए लगभग 15 कठ्ठा जमीन का अधिग्रहण करने के लिए प्रपोजल तैयार हो गया था. लेकिन राजनीतिक कारणों से सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ. कुछ दलित बाजार समिति की जमीन पर कब्जा किये हैं. उस जमीन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके करण सड़क निर्माण कार्य लंबित हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel