21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू की बैठक में बूथ कमेटी के गठन की हुई समीक्षा

जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर बूथ कमेटी गठन की समीक्षा हुई. हर बूथ पर जातीय समीकरण के साथ दस सदस्यीय कमेटी निर्माण की प्रगति का आकलन किया गया.

प्रतिनिधि,सीवान. जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर बूथ कमेटी गठन की समीक्षा हुई. हर बूथ पर जातीय समीकरण के साथ दस सदस्यीय कमेटी निर्माण की प्रगति का आकलन किया गया. जिलाध्यक्ष और जिला संगठन प्रभारी ने विधानसभा प्रभारियों से आग्रह किया कि बूथ कमेटी बनाने के अभियान को और तेज करें. बूथ कमेटी बनाने में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों का अपने अपने क्षेत्र मे सहयोग लें.जिसमें प्रखंड अध्यक्ष,सांसद, पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, राज्य परिषद के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, जिला स्तर के पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों, पूर्व प्रत्याशियों से सहयोग लेने को कहा गया. जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि 25 अप्रैल तक प्रयास करें कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से शतप्रतिशत बूथ कमेटी की सूची जिला कार्यालय में जमा हो जाय. बैठक में पशुपति नाथ पटेल, जय प्रकाश यादव, बालमुकुंद चौहान, प्रमोद पासवान, अरविंद पटेल, ललन मांझी, मोo जुनैद आलम, डॉo दिनेश कुशवाहा, राजीव रंजन पटेल, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता, जिला सोशल मिडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह ऊर्फ कुंवर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel