जीरादेई. प्रखंड के बंगरा तितिर स्तूप के समीप स्थित बुद्ध मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को पूजा अर्चना किया गया तथा बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप पर परिचर्चा आयोजित किया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों को भी दिखाया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार सिंह एवं बुद्ध वंदना बौद्धाचार्य अधिवक्ता गणेश बौद्ध ने किया. समाजसेवी पीके मल्ल ने कहा कि बुद्ध मानवीय मूल्यों की पहचान है. बौद्धाचार्य गणेश राम ने कहा कि तीतिर स्तूप के विकास से पूरे जिले का विकास जुड़ा है, जो आने वाले समय में रोजगार का अच्छा जरिया होगा. मुखिया नूरनबाब अंसारी ने कहा कि बौद्ध दर्शन वैज्ञानिक पद्धति है तथा समता मूलक समाज के निर्माण में विश्वास करता है. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि इस स्थल को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. मौके पर डॉ ललितेश्वर कुमार, सुभाष प्रसाद, डॉ शत्रुधन पांडेय, हरेंद्र सिंह, मुन्ना पांडेय, मोहन राजभर, डॉ प्रकाश, संजय पाठक, कैप्टन राम स्नेही बौद्ध, मनोरंजन सिंह, हरिकांत सिंह, प्रमोद शर्मा, सुजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है