30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उठने लगी है डिग्री कॉलेज खोलने की मांग

महिला संवाद कार्यक्रम का कारवां जैसे -जैसे आगे बढ़ रहा है,वैसे-वैसे महिलाएं ग्रामीण अंचल की समस्याओं को लेकर मुखर हो रही हैं.उनकी मांगों में प्रखंड स्तर डिग्री कॉलेज खोलने की मांग प्रमुखता से उठ रही हैं.

प्रतिनिधि,बड़हरिया. महिला संवाद कार्यक्रम का कारवां जैसे -जैसे आगे बढ़ रहा है,वैसे-वैसे महिलाएं ग्रामीण अंचल की समस्याओं को लेकर मुखर हो रही हैं.उनकी मांगों में प्रखंड स्तर डिग्री कॉलेज खोलने की मांग प्रमुखता से उठ रही हैं. सोमवार प्रखंड की राछोपाली के गौरव जीविका महिला ग्राम संगठन व सिकंदरपुर पंचायत के जननी जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीण महिलाओं सविता देवी, निर्मला देवी,देवंती देवी आदि ने कन्या उत्थान योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना व अन्य योजनाओं के सहारे उच्च शिक्षा दिलाने, आर्थिक दृष्टि से मजबूत होने की अपनी-अपनी दास्तां सुनाया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की सार्वजनिक आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को जानने का प्रयास किया गया. वहीं कुछ महिलाओं ने सार्वजनिक हित के मुद्दे सड़क,नलजल से जलापूर्ति, नाला का निर्माण, सोलर लाइट लगाने, जीविका बैंक खोलनेके साथ जीविका भवन , सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक विवाह भवन बनवाने की मांग के साथ प्रखंड स्तर पर एक डिग्री कॉलेज खोलने की मांग रखी. विदित हो कि पंचायतों में विकास कार्यों का निर्धारण महिलाओं की अपेक्षाओं के अनुसार होना है. कार्यक्रम में जीविका के बीपीएम नलिनीरंजन झा,क्षेत्रीय समंवयक रवि रंजन, सामुदायिक समन्वयक रंजीत श्रीवास्तव ,विश्वंभर गुप्ता, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार,जीविका दीदियां व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel