17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन से लेकर धार्मिक स्थलों तक प्रशासन की नजर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बदले माहौल को देखते हुए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.शनिवार को भी रेलवे स्टेशन से लेकर सभी प्रमुख स्थानों सहित धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रही.अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के निर्देशानुसार जिले में 60 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है.जिसकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

संवाददाता,सीवान.ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बदले माहौल को देखते हुए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.शनिवार को भी रेलवे स्टेशन से लेकर सभी प्रमुख स्थानों सहित धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रही.अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के निर्देशानुसार जिले में 60 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है.जिसकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सीवान जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान विशेष सतर्कता रख रहे हैं.प्लेटफार्म नंबर एक से तीन तक हर आनेजानेवालों पर नजर रखी जा रही है.इस दौरान सघन तलाशी भी ली जारी है.संबंधित अधिकारियों का कहना है कि असमाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना को अंजाम देने के अंदेशा में यह सतर्कता बरती जा रही है.साथ ही रेल यात्रियों को भी हिदायत दी जा रही है कि प्लेटफार्म समेत रेल परिसर में कही भी कोई संदिग्ध सामान या व्यक्ति नजर आयें तो इसकी सूचना रेलवे पुलिस या विभागीय कर्मी को दें.जिनके द्वारा इसको लेकर त्वरित कार्रवायी की जायेगी. उधर शहर के मौलाना मजरूल हक बस स्टैंड, बबुनिया मोड़ के अलावा शहर के सघन आबादी वाले हिस्सों में भी पुलिस गश्त करती रही.इस बीच सभी संवेदनशील स्थलों के लिये पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.साथ ही बल लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.एसपी अमितेश कुमार के मुताबिक सभी थानाध्यक्षाें को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है.सभी सर्किल के एसडीपीओ को इस निर्देश को अमल कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel