प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टावर के समीप मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक किशोरी की मौत हो गई. इसके बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने सीवान-चैनपुर मु़ख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुट गई. खबर प्रेषण तक आक्रोशित लोग शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. मृतका की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता साईं टोला निवासी अफरोज अली की 17 वर्षीय पुत्री शबनम खातून के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृत शबनम के भाई इमरान ने बताया कि वह अपनी बहन को बाइक से लेकर शहर जा रहा था, तभी शहर के तरफ से आ रही बाइक में टक्कर हो गई. जिसे शबनम बाइक से नीचे गिर गई. इसी दौरान शहर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके से ट्रक को छोड़कर चालक व बाइक वाला फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. तकरीबन घंटों बाधित रहा आवागमन इस घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. वहीं ट्रक चालक की खोजबीन भी शुरू कर दिया. हालांकि ट्रक चालक नहीं मिला. जिसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर ही आगजनी कर दी और सड़क जाम कर दिया. इधर सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग परेशान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बोले नगर इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विजय कुमार चौधरी, नगर इंस्पेक्टर, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

