बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरिधरपुर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक किशोरी घायल हो गयी. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने शिव बालक राम की 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी को मारपीट कर दिया. घायल किशोरी को परिजनों ने सीएचसी बड़हरिया में इलाज किया. इस संबंध घायल के पिता ने पानपती देवी व उसके पुत्रों सुनील कुमार व संजय कुमार को नामजद करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामूली विवाद में हुई मारपीट, छह लोग घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा टोले पुरैना में सोमवार को बकरी चराते वक्त बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दो महिलाओं के साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गये. विक्रम भगत व चंचल भगत के बच्चों के बीच विवाद हुआ,जो बड़ों के मारपीट में तब्दील हो गया. इसमें विक्रम भगत व चंचल भगत का सिर फट गया. वहीं दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीएचसी बड़हरिया में किया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

