प्रतिनिधि, सीवान. जिले में खरीफ विपणन मौसम के तहत धान खरीद शुरू होने के करीब ढाई माह बाद अब सीएमआर प्राप्ति की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है.फोर्टीफाइड राइस कर्नेल की आपूर्ति में हुए विलंब के कारण सीएमआर लेने में देरी हो रही थी. जिससे पैक्स और राइस मिल संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब अरवा चावल तैयार करने के लिए 45 क्विंटल एफआरके जिले में पहुंच चुका है. जिससे अरवा सीएमआर की आपूर्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी है. उसना चावल के लिए एफआरके कुछ दिनों में पहुंचने की संभावना है.अरवा सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को मिलने की प्रक्रिया शुरू होने से जिले की पैक्स को बड़ी राहत मिली है. इससे धान खरीद में भी तेजी आने की उम्मीद है. सोमवार को जिला कृषि कार्यालय के समीप बिस्कोमान गोदाम में बने सीएमआर संग्रहण केंद्र निगम गोदाम संख्या 26 में बिहार राज्य खाद्य निगम के सीएमआर प्राप्ति कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं वरीय उप समाहर्ता अधिप्राप्ति अमर ज्योति ने सीएमआर प्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया . पहले दिन गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल पैक्स, भगवानपुरहाट प्रखंड के मिरजुमला पैक्स तथा सीवान सदर प्रखंड के महुआरी पैक्स का एक-एक लॉट एडवांस सीएमआर प्राप्त किया गया. इस अवसर पर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, सहायक प्रबंधक अधिप्राप्ति आदित्य रंजन,बिंदवल पैक्स राइस मिल के संचालक उमाशंकर पांडेय, मिरजुमला पैक्स राईस मिल के संचालक बबन तिवारी ,महुआरी पैक्स राइस मिल के संचालक गुरूशरण प्रसाद ने द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का अंग वस्त्र और पौधा देकर स्वागत किया. मौके पर अपर जिला प्रबंधक अधिप्राप्ति यादुवेंद्र कुमार यादव, सहायक प्रबंधक अधिप्राप्ति विवेक रंजन, पंकज लाल, आइटी मैनेजर चमन कुमार, राजीव कुमार, क्वालिटी कंट्रोलर विपिन कुमार, करोम पैक्स राइस मिल के हृदयानंद पांडे, विकास कुमार सिंह, शुभम कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार श्रीवास्तव, रूकते आलम, दीपक कुमार, शशिकांत मणि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. सरकार की प्राथमिकता उत्तम गुणवत्ता का चावल प्राप्त करना है उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने पैक्स को प्राप्त अग्रिम सीएमआर के उठाव, गोदामों में सुरक्षित भंडारण, गुणवत्ता युक्त सीएमआर एसएफसी को उपलब्ध कराने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने एसएफसी के जिला प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक अधिप्राप्ति के साथ प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुधारात्मक निर्देश दिए.साथ ही सीएमआर प्राप्त होने के बाद पैक्स को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया ताकि पैक्स पर आर्थिक दबाव न पड़े और धान अधिप्राप्ति की गति बनी रहे. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि सीएमआर संग्रहण के लिए जिले में फिलहाल 17 गोदामों का चयन किया गया है.इस कार्य के लिए तीन सहायक प्रबंधक और क्वालिटी कंट्रोलर की तैनाती की गई है, ताकि गुणवत्ता जांच और संग्रहण कार्य सुचारू रूप से किया जा सके. इंसेट लक्ष्य के करीब 50 फीसदी धान की खरीद पूरी सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत जिले में धान खरीद कार्य लगातार प्रगति पर है. सरकार द्वारा जिले को दिए गए लक्ष्य के करीब 50 प्रतिशत धान की खरीद पूरी कर ली गई है. विभाग से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक जिले में कुल 39 हजार 833 टन धान की खरीद की जा चुकी है. जिले के लिए धान खरीद का कुल लक्ष्य 82 हजार 68 टन निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले में कुल 247 पैक्स का चयन किया गया है.अब तक 6 हजार 799 किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है.धान खरीद के बाद कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) का लक्ष्य 55 हजार 655 टन निर्धारित किया गया है. इसमें उसना चावल का लक्ष्य 43 हजार 326 मीट्रिक टन तथा अरवा चावल का लक्ष्य 12 हजार 351 मीट्रिक टन रखा गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि सभी पैक्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे धान खरीद में तेजी लाएं ताकि सभी इच्छुक किसानों से समय पर धान की खरीद पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता किसानों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाते हुए पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था के तहत धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

