प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी विद्यालयों में नामांकित कक्षा पांच व छह के बच्चों में गणित को सुदृढ़ करने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने स्वयंसेवक व बच्चों को चयनित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 5 एवं 6 में अध्ययनरत छात्र जो सरल गणित में कमजोर हैं,उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.समर कैंप के लिए 21 मई से 20 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. छात्रों की सूची डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि गणित में कई सरकारी स्कूल के छात्र सरल सरल सवाल का भी जवाब नहीं दे पा रहें है.जिस कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इस कार्य के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था एवं अन्य स्वंयसेवी संस्थानों के कार्यकर्ता व समाज के अन्य शिक्षित युवक-युवतियां शामिल है. स्वंयसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षित स्वंयसेवक असर टूल के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिह्नित बच्चों के साथ प्रतिदिन एक से डेढ घंटे तक गणित विषय के विशेष शिक्षण प्रदान करेंगे. डीपीओ ने बताया कि चिह्नित छात्र-छात्राओं की संख्या, एवं उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जाएगा. समर कैंप के संचालन के पूर्व सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 15 मई तक जिला स्तर पर एक बैठक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

