प्रतिनिधि बड़हरिया. खेल प्रतिभा खोज योजना मशाल-2025 के तहत शुक्रवार को प्रखंड के सभी मिडिल व हाइ स्कूलों में खेल की विभिन्न विधाओं आयोजन कर बच्चों का चुनाव किया गया. प्रखंड के रघुनाथ सिंह हाइ स्कूल महावीरगंज में बालक-बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि की प्रतियोगिताएं कराकर प्रत्येक विधा से तीन-तीन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि 400 मीटर दौड़, कबड्डी, ऊंची कूद आदि का आयोजन कर खेलाड़ी बच्चों का चयन शनिवार को किया जायेगा.बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यालय स्तर से खेल संस्कृति का विकास करते हुए बच्चों में खेल प्रतिमा का पहचान करना व सर्वांगीण विकास के साथ खेलों के लिए अवसर का सृजन करना है.उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर चयनित खेलाड़ियों को 19 से 31 मई संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. फिर प्रखंड स्तर पर स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होगीं. बीइओ ने झंडा दिखाकर की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत भगवानपुर हाट. प्रखंड के स्कूलों में शुक्रवार को प्रतिभा खोज ””””मशाल 2025”””” खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसमें जुआफर मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच 26 और 27 अप्रैल को कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी संकुल स्तर पर, संकुल स्तर से प्रखंड स्तर पर, फिर जिला स्तर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे. विभिन्न स्तरों पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. प्रखंड स्तर पर 1000, 600 और 400, जिला स्तर पर 2500, 1500 और 1000 तथा राज्य स्तर पर 5000, 3000 और 2000 रूपये की राशि दी जाएगी. खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर शिक्षक आफताब आलम, विनय कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद बीइओ राकेश कुमार ने मिडिल स्कूल गोविंदापुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई गई तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

