प्रतिनिधि, बड़हरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार के आदेशानुसार सीवान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रखंड अंतर्गत सभी 54 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजितप्रशिक्षण का शुभारंभ एइआरओ सह बीडीओ संदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मंगलवार को किया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रताप कुमार, संजय कुमार व संतोष कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, वैधानिक प्रावधानों व हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के साथ ही बीएलओ एप्प से संबंधित विधिवत जानकारियां दी गयीं उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाने का अभ्यास कराया गया, साथ ही मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र भी दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को पांच-पांच के समूह में बांटकर रोल प्ले, केस स्टडी और विभिन्न परिदृश्यों पर आधारित अभ्यास गतिविधियां करायी गयीं. इस मौके पर बीएलओ हरेराम कुमार, हसन रजा,कामिल हुसैन,विपिन मिश्र, धीरेंद्र कुमार, साहब यादव,अमित कुमार, सीमा देवी,सुमित्रा देवी सहित सभी 54 बीएलओ मौजूद थे. बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण हसनपुरा. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर हसनपुरा प्रखंड के 44 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने किया. इस दौरान बीएलओ ट्रेनर कमलेश कुमार राम व सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही प्रशिक्षण में फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाने का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन 13 मई को 44 बीएलओ तथा 14 व 15 मई को 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शेष 73 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर जमा अहमद रिजवी, अब्दुल रहमान अंसारी, निर्मल कुमार यादव, बृजानंद साह, नजरे अली, संजीत कुमार उपाध्याय, बृज कुमार साह गोड़, संतोष कुमार साहनी सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है