7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने सुनी 45 लोगों की फरियाद

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. एसपी ने आए लोगों की फरियादें सुनीं. इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए.

प्रतिनिधि,सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. एसपी ने आए लोगों की फरियादें सुनीं. इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए. इनमें दो दर्जन से ज्यादा मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया.एसपी ने इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले कई थानेदारों को फोन कर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. जनता दरबार में भूमि संबंधित मुकदमे के मामले की गुहार लगाने वालों की संख्या सबसे अधिक रही. उन्होंने एक-एक कर जनता दरबार में आए कुल 45 फरियादियों की फरियाद सुनी. एसपी ने जनता के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए कई थानाध्यक्षों को इन मामले के निष्पादन में कोताही न बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि नियमित रूप से संचालित जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं से अवगत होकर आवश्यक क्रियार्थ हेतु संबंधित थाना अध्यक्ष को आदेशित किया गया. आग में छह बकरियां जिंदा जली एमएच नगर थाना के बलेथरी निवासी सुमन देवी के झोपड़ीनुमा बथान में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में छह बकरियां जिंदा जल गयी. जबकि एक गाय व उसका बछड़े गंभीर रूप से झूलस गया. साथ ही पांच क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया. देर रात करीब एक बजे आग की तेज लपट देख स्थानीय लोगों की निंद खुली.उसके बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पाया.तब तक झोपड़ीनुमा बथान में बंधी छह बकरियां जिंदा जल गयी, मंगलवार की रात पशु पालक मवेशियों को चारा खिलाने के बाद गहरी नींद सो रहे थे.तभी देर रात पास स्थित बिजली के खंभे से बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से झोपड़ीनुमा बथान में आग पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel