17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल से कामकाज प्रभावित

बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर 7 मई से मैरवा अंचल के सभी नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी 15 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

मैरवा. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर 7 मई से मैरवा अंचल के सभी नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी 15 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. ग्रामीण तेज धूप में कार्य के लिए अंचल कार्यालय में भटक रहे है. राजस्व कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से सरकार की जनकल्याणकारी योजना सहित विशेष शिविर प्रभावित हो रही है. इसके अलावा अंचल कार्यालय में राजस्व से संबंधित सभी कार्य पूर्णतः ठप हो गया है. दाखिल खारिज, परिमार्जन, फार्मर रजिस्ट्री,निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य ठप हो गया है. भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के आश्वासन के दो माह बाद मांग पूरी नहीं होने पर काफी नाराजगी है. मांग पूरी करने को लेकर सात मई से एक बार फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है. यहीं नहीं प्रखंड के पंचायत सचिव भी हड़ताल पर है. राजस्व कर्मचारी और पंचायत सचिव एक साथ हड़ताल पर जाने से सरकार द्वारा महादलित टोलों में आयोजित होने वाला विशेष शिविर पर असर पड़ेगा. 15 सूत्री मांगों में सभी नवनियुक्त कर्मचारी को गृह जिला आवंटित, 1900 के जगह 2800 ग्रेड पे करने सहित अन्य मांग शामिल है. इधर सीओ राहुल कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel