प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में नौ अक्टूबर की देर शाम एक युवक ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महादेवा थाना क्षेत्र के बरईया निवासी विनोद कुमार हैं .गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दस अक्टूबर को महादेवा थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ, इसमें पीड़ित द्वारा अंकित किया गया कि उनकी नाबालिग बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. जिस संबंध में महादेवा थाना कांड सं. 716/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर महादेवा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त नामजद आरोपित विनोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरपीएफ ने जब्त की अंग्रेजी शराब प्रतिनिधि,सीवान. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की टास्क टीम ने मंगलवार को सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के एफओबी के पास से लावारिस थैले में रखे अंग्रेजी शराब बरामद की. जब्त शराब की कुल मात्रा 16.890 लीटर और कुल कीमत लगभग 13,260 रूपये आंकी गई है.आरपीएफ ने शराब को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल पुलिस सीवान को सौंप दिया.इस अभियान में उनि अशोक कुमार सिंह, सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,परमेन्द्र राय,विजय यादव, लक्ष्मण यादव और विनोद वर्मा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

