प्रतिनिधि,गुठनी. प्रखंड से होकर गुजरने वाली केंद्र व राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना रामजानकी फोरलेन मार्ग का कार्य विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही शुरू हो गया है. आचार संहिता लगने के बाद अधर में लटका राम–जानकी मुख्य मार्ग निर्माण कार्य एक बार फिर तेज गति से शुरू हो गया है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से कार्य महीनों तक प्रभावित रहा था, जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब दोबारा शुरू हुए कार्य से लोगों में राहत की भावना है. निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी और रोलर की मदद से सड़क की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से प्रारंभ कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग का निर्माण कार्य पहले चरण में सड़क की सफाई एवं लेवलिंग से होकर गुजरेगा, जिसके बाद अलकतरा लगेगा. जानकारी के अनुसार राम जानकी मार्ग फोरलेन प्रखंड के 14 गांव से होकर गुजरेगा. जहां जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी सौप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के श्रीकरपुर, बिहारी बुजुर्ग, सरैया, कोढवालिया, केल्हरुआ, गोहरुआ, गुठनी, चिताखाल, ओदिखोर, जतौर, धनौती, टेकनिया, भठही, करेजी समेत 14 गांव शामिल हैं. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि फोरलेन मार्ग का काम विधान सभा चुनाव बीतने के बाद तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राम–जानकी मार्ग उनकी दैनिक आवाजाही का मुख्य साधन है. जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मार्ग के दुरुस्त होने से गुठनी बाजार, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य आवश्यक स्थानों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. प्रखंड प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विकास कार्यों में तेजी आने से क्षेत्रवासियों में नई उम्मीदें जागी हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुगम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

