11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी के जुलूस में नहीं बजेगा डीजे

थाने में बुधवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी विद्याभूषण कुमार भारती व थानाध्यक्ष रौशन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक अंचलाधिकारी ने कहा कि ईद एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि ईद एवं रामनवमी के जुलूस में डीजे में आर्केस्ट्रा नहीं होगा.

दरौली. थाने में बुधवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी विद्याभूषण कुमार भारती व थानाध्यक्ष रौशन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक अंचलाधिकारी ने कहा कि ईद एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि ईद एवं रामनवमी के जुलूस में डीजे में आर्केस्ट्रा नहीं होगा. किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है, तो उसकी सूचना तत्काल थाना को दें. ऐसे मौकों पर आपसी सौहार्द को तोड़ने के लिए तरह-तरह की अफवाह भी फैलायी जाती है. ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. मौके पर बालेश्वर सिंह, दाया राम राय, अनिल कुमार ओझा, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मुन्ना तिवारी, मुखिया उतम गोड़, नाजीर खाँ, नियाज, राजेंद्र यादव, रितेश सिंह, सुधाकर राउत, निलेंदु कुमार, विरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या मे शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. ईद को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित गुठनी. थाने में बुधवार की दोपहर ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई . अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार व सीओ डॉ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से की इस दौरान बीडीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना और हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्रवाई होगी. जुलूस और अन्य किसी भी आयोजन से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने लोगों से पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया. उनका कहना था कि मिलजुल कर ही सभी पर्व को मनाया जा सकता है. उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से कहा की किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. वहीं थाना क्षेत्र में ईद को लेकर भ्रामक खबर फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, प्रखंड प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह, कामोद नारायण प्रसाद सिंह, दिलीप गुप्ता, पप्पू शुक्ला, गुलाम रसूल, सुभाष ठाकुर, लिटिल पांडेय, मुखिया लल्लन राय, रणजीत कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel