सीवान. जिले में गुरुवार की दोपहर तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. रात में शहरी फीडर में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. कुछ प्रखंड को छोड़कर अधिकतर प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अचानक तेज आंधी के कारण कई जगहों पर 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए तथा एलटी लाइन का पोल टूट कर गिर गया गया. कई जगहों पर पेड़ टूटकर बिजली के खंभों पर गिर गया. वहीं कई जगहों पर बिजली का हाइटेंशन व एलटी तार टूट कर गिर गया. तेज आंधी के कारण अचानक एक साथ उत्पन्न दर्जनों फॉल्ट को ठीक करने में कर्मियों के पसीने छूट गये. हालांकि जेइ व लाइन के साथ स्थानीय लोग भी बिजली व्यवस्था बहाल करने में तत्पर दिखे. वहीं दूसरी ओर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर आंधी व बिजली चमकने के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. कई जगह इंश्यूलेटर पंचर हो गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण 33 हजार व 11 हजार वोल्ट का बिजली तार कई जगह टूट गया. विभाग के सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार ने कहा है कि महाराजगंज शहरी फीडर, बसंतपुर फीडर में इंश्यूलेटर पंचर हो गया. एसडीओ ने कहा है कि तेज हवा व बारिश के कारण फील्ड में काम करने में कठिनाई हो रही थी, जिस कारण शहर के सभी छह फीडर का लाइन पांच घंटे तक बाधित रही. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह तार टूटने, ट्रांसफाॅर्मर के फ्यूज कंडक्टर खराब हो जाने के कारण सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. महाराजगंज व दरौंदा सेक्शन के सभी सब स्टेशनों के सभी फीडरों में जेइ के नेतृत्व में मिस्त्री की टीम लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है