सीवान. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा. सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई. विशेष रूप से ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल, क्लोजिंग प्रक्रिया, काउंटिंग की तैयारी एवं रिपोर्टिंग फॉर्म भरने की विधि पर विस्तार से चर्चा की गई. कर्मियों को बताया गया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम की क्लीनिंग, सेटअप, मॉक पोल, क्लोज वोट, सीयू एवं वीवीपैट के समुचित सीलिंग कार्य को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण करना अनिवार्य है. साथ ही फॉर्म 17-C के सही रख-रखाव और मतगणना की तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को गहराई से समझा और मॉक पोल के माध्यम से अभ्यास किया. स्वास्थ्यक कर्मियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान हुसैनगंज. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान देने के लिए डाक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मैनेजर एसरारूहक ने बताया कि अपना मतदान देने के लिए सभी मतदाताओं को बूथ पर अवश्य जाना चाहिए. मतदान महापर्व के समान होता है. यह 5 वर्ष में एक बार आता है. मतदाताओं को अपनी इच्छानुसार अपना विधायक चुनना चाहिए. इस अवसर पर डाक्टर कन्हैया कुमार चौधरी, डाक्टर नीरज कुमार, डाक्टर रिजवान अहमद, सुधीर कुमार पाठक सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

