17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौक-चौराहों पर चौकस दिखी पुलिस

पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बनी स्थिति को देखते हुए महाराजगंज थाना पुलिस भी अलर्ट मोड में दिखी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के मौजूदगी में गुरुवार कि देर शाम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गयी.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बनी स्थिति को देखते हुए महाराजगंज थाना पुलिस भी अलर्ट मोड में दिखी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के मौजूदगी में गुरुवार कि देर शाम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गयी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर के रामलखन सिंह चौक,रगड़गंज मोड़ जैसे कई चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग की गई. एसडीपीओ ने बताया है कि देश की सीमा पर बनी स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में एसपी के आदेश के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.सड़क से गुजरने वाले अधिकांश गाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे और जिस पर शक हो रहा था उस गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली जा रही थी. ग्रामीण इलाकों में भी थाने की पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. कई जगहों पर रुक-रुक कर चेकिंग अभियान चलाया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक के अलावा सरकारी कार्यालय में भी पुलिस के जवान चौकस दिखे. बताते चलें कि पाकिस्तान पर सेना के जवान द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद राज्यस्तर के पदाधिकारी ने हर थाने की पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के कई तकनीकी सेल भी सक्रिय दिख रहे हैं. चेकिंग अभियान में एसआई अमरेन्द्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel