बसंतपुर. स्थानीय थाने की पुलिस वाहन चेकिंग व शराब के खिलाफ अभियान चला रही है.मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर रामपुर गांव में छापेमारी की. पुलिस टीम को आता देख एक महिला व एक पुरुष भागने लगे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया गया. पकड़े गए दोनों पति-पत्नी हैं. जिनकी पहचान बसंतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी उमेश ठाकुर व उनकी पत्नी अनिला देवी के रूप में की गई. तलाशी के दौरान इनके पास से 38 पीस 180 एमएल का टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पति-पत्नी शराब के धंधेबाज है. धरनी छापर से 63 लीटर शराब बरामद मैरवा. विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर स्थानीय पुलिस के साथ फ्लाइंग स्क्वॉयर्ड टीम सघन जांच कर रही है. सोमवार की संध्या में फ्लाइंग स्क्वॉयर्ड टीम के हेड सीओ राहुल के नेतृत्व में 63 लीटर देशी शराब पकड़ा गया है. मौके से एक बाइक को भी टीम ने जब्त किया है. लेकिन टीम को चकमा देकर तस्कर भागने में कामयाब हो गये. बताया जाता है कि बाइक से शराब लेकर धरनी छापर चेकपोस्ट के रास्ते जा रहा था. अचानक एसएसबी के जवान को देख तस्कर बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस बाइक नम्बर के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

