13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठे चरण के शिक्षकों के बकाये का करें भुगतान

सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभाग के संपूर्ण कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में डीएम ने छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण करते हुए बकाया राशि के भुगतान का निदेश डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह को दिया.

प्रतिनिधि, सीवान. सोवमार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभाग के संपूर्ण कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में डीएम ने छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण करते हुए बकाया राशि के भुगतान का निदेश डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह को दिया. बैठक में डीएम व डीइओ के अलावे डीपीओ एसएसए सह स्थापना अवधेश कुमार, डीपीओ माध्यमिक जय कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा रजनीश झा सहित बीइओ व संभाग प्रभारी उपस्थित रहे. डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया. अलावे इसके टोला सेवक, तालमी मरकज के बहाली हेतु सर्वे का प्रतिवेदन दो दिनों का अंदर साक्षरता संभाग को उपलब्ध कराने का निदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. वहीं दूसरी ओर भूमिहीन विद्यालयों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया. एचएम राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. चिन्हित की गयीभूमि को अंचलाधिकारी जांच कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भूमि उपलब्धता की सूची जिला पदाधिकारी को संज्ञान में देते हुए शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे. ज्ञानदीप र्पोटल पर रैडमाइजेशन कराकर बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत कराने का निदेश दिया. सुरक्षित शनिवार अंतर्गत निर्धारित विभिन्न गतिविधि वार्षिक सारणी के अनुसार कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel